Posts

Fatty Liver किन कारणों से होता है?

जब जिसमें शरीर में मौजूद अतिरिक्त कैलोरी फैट में बदल कर आपके लिवर की सेल्स में जमा होने लगती है जिससे आपके लीवर के आहार में बदलाव हो जाता है तो इसको फैटी लीवर कहा जाता है| इस समस्या में लिवर ढंग से काम नहीं कर पाता| जब लिवर की सेल में फैट ज्यादा जमा होने लगता है तो लीवर में सूजन आने लगती है| जिसका सीधा आसार आपके पाचन तंत्र पर पड़ता है| और आपका शरीर कमजोर हो जाता है| आइये जानते हैं फैटी लीवर किन कारणों से होता है: असंतुलित आहार आपकी रोजाना की डाइट में आहार का संतुलन होना बहुत जरुरी है| यदि आपके आहार में पोषक तत्वों की कमी आ जाये या फिर कैलोरी की मात्रा अधिक हो जाये तो यह आपके लीवर के लिए हानिकारक हो सकता है| ऐसे में आपके शरीर को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है| इसके लिए जरुरी है कि आप अपने आहार में अधिक फेट रिच फ़ूड न खाएं और साथ ही तली-भुनी चीज़ें तथा जंक फ़ूड का सेवन अधिक मात्रा में न करें| ऐसा करना आपके लीवर के लिए घातक हो सकता है और साथ ही ऐसे आहार आपके शरीर में कैलोरी की मात्रा को भी बढ़ा देते हैं| जो आपके लीवर को फैटी बना देते हैं| शरीर में कोई बीमारी होना: ज़रूरी नहीं

ये 8 आदतें आपकी किडनी को पूरी तरह डैमेज कर सकती हैं

किडनी शरीर का एक अहम अंग है और इसके बिना आपका शरीर के काम करने की क्षमता ना के बराबर हो जाती है। किडनी शरीर में बनने वाले जहरीले पदार्थों को फिल्टर करके पेशाब के रास्ते बाहर निकालती है। अगर किडनी सही ढंग से काम ना करे तो हमारे शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं| जिसका सीधा असर हमारे दिल और लिवर पर पड़ता है। आयुवेदिक चिकित्सक के मुताबिक किडनी को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपने खानपान और जीवनशैली का खास ध्यान रखना चाहिए। अक्सर हमारी कुछ खराब आदतों का बुरा प्रभाव हमारी किडनी पर पड़ता है जिससे किडनी डैमेज होने का खतरा बढ़ सकता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपकी कौन सी आदतें किडनी के लिए घातक साबित हो सकती हैं - 1. यूरिन रोककर रखना अगर आप घर से बाहर पब्लिक बाथरूम का इस्तेमाल करने से बचने के लिए ज्यादा देर तक पेशाब को रोक कर रखते हैं तो आपकी यह आदत किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है। पेशाब को देर तक रोकने से किडनी पर दबाव पड़ता है और शरीर में जमा टॉक्सिंस वापस खून में पहुंचने लगते हैं। इससे पथरी और किडनी डैमेज का खतरा बढ़ता है। वैसे तो घर से बाहर जाने पर पब्लिक बाथरूम में पेशाब करने से

The treatment was sent on time by doctor Puneet in India

Having a kidney problem is not a happy thing. Especially when you have a lot to cope up with. From my career and personal life everything was lying on the edge and over the top of this I had started feeling dull and tired all the time. Within some days my symptoms were not letting me sleep peacefully. I am Amelia Johnson from Chicago. I passed the high school 2 years back and moved out of my parent’s place for graduation. Though the graduation was still in progress, I was up for some part time job to earn for my basic living in the city. The job and the work do not end up well, I had a terrifying experience in the night shift of the job as a waitress. So, I gave up on the job and started looking for something more professional and stable career. But at the time of my waitress job, I attended the college in the morning came home in the evening to take a nap for an hour or so. With that I used to rush for my night duty job in the market area. All this hectic schedule resulted in a ne